मैं Rajdeep Singh इस वेबसाइट का फाउंडर आपका इस वेबसाइट पर स्वागत करता हूँ।
मुझे ये जानकर बहुत ही ख़ुशी है की आज आप इस वेबसाइट के बारे में और इस वेबसाइट पर हमारे द्वारा किये जाने वाले काम के बारे में जानने के लिए इस पेज पर आए हो।

दोस्तों ये वेबसाइट पिछले एक साल से इंटनेट के जरिये लोगों का मनोरंजन करते आ रही है। इस वेबसाइट पर शायरियां, सोशल मीडिया पर शेयर किये जाने वाले स्टेटस, तीज-त्योंहारों और कुछ ख़ास खुशियों के पलों में दी जाने वाली शुभकामनाएं और महान लोगों के उत्तम विचारों का सबसे अच्छा संग्रह है।
तेजी से भागते हमारे इस व्यस्त जीवन ने हमें अपनों से बहुत दूर कर दिया है, हम अपनों के लिए जरा सा भी वक्त नहीं निकाल पा रहे है, और इसी दूरी को मिटाने का काम हमारी और आपकी यह वेबसाइट TodayTwist.Com कर रही है।
इस वेबसाइट को बनाते वक्त हमारा प्रथम लक्ष्य यही था की हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा खुश रख सकें, और इसके लिए हमने इस वेबसाइट के साथ-साथ Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी अपनी इस वेबसाइट की मदद से सेवा देनी शुरू कर दी है जिसपर हमें आपकी बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। आपके इस सहयोग और स्नेह के लिए हम आपको धन्यवाद कहते है।