Dosti Shayari / Friendship Shayari
हम आपके लिए लेकर आए है दोस्ती शायरी का खजाना। यहाँ दोस्ती की यादों को याद दिलाने के लिए खास और बेहतरीन Dosti Shayari in Hindi / Friendship Shayari in Hindi है।
दोस्त और दोस्ती जीवन में बहुत खास होते हैं। जो जीवन के हर मोड़ पर हमारा साथ देते हैं। चाहे दुख हो या सुख, वे हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं।
अगर आपके जीवन में ऐसा कोई दोस्त है, तो आप उन्हें Dosti shayari / Friendship Shayari भेजकर अपनी सच्ची दोस्ती का एहसास करा सकते हैं।
![Dosti Shayari [Friendship Shayari] Hindi For Best Friends Dosti Shayari, Friendship Shayari, Dosti Shayari In Hindi,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Dosti-Shayari-1.jpg?f=auto)
मंजिलों से तुम डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से तुम टूट ना जाना,
जब भी जरूरत हो ज़िन्दगी में किसी अपने की तुम्हे,
यहाँ कोई तुम्हारा अपना हैं, ये भूल ना जाना….!!
कितनी छोटी सी दुनिया है दोस्ती की,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी….!!
जहाँ पर दुनिया तुमसे मुँह फेर लेगी,
फ़िक्र मत करना वहाँ तुम्हें हम मिलेंगे….!!
You can also read Best Romantic Shayari
सच्चा प्यार आसान नहीं है,
सच्ची दोस्ती और भी मुश्किल है….!!
![Dosti Shayari [Friendship Shayari] Hindi For Best Friends Dosti Shayari, Friendship Shayari, Dosti Shayari In Hindi,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Dosti-Shayari-2.jpg?f=auto)
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे,
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे,
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे,
और दोस्ती वो जो पल-पल साथ दे…!!
दोस्ती करो तो निभाना भी चाहिए,
वरना दोस्ती करने का क्या फायदा…!!
जीने की उसने हमें नयी अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ सारे जहान की देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है…!!
कुछ लोगों की दोस्ती बहुत मायने रखती है,
और कुछ लोगों की दोस्ती से दुनिया बदल जाती है…!!
Dosti Shayari In Hindi
![Dosti Shayari [Friendship Shayari] Hindi For Best Friends Dosti Shayari, Friendship Shayari, Dosti Shayari In Hindi,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Dosti-Shayari-3.jpg?f=auto)
हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है,
कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है,
हमारी तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो,
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है….!!
मेरा तो कोई दोस्त नहीं है,
जो हैं, वो तो जिगर के टुकड़े है….!!
हमनें कहा…..
“ऐ बारिश ज़रा थम के बरस,
जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस,
पहले ना बरस की वो आ ना सके,
उसके आने के बाद इतना बरस की वो जा ना सके”
जरूरी नहीं की रिलेशनशिप ही हो,
कुछ लोगों की दोस्ती भी प्यार से बढ़कर होती है…!!
![Dosti Shayari [Friendship Shayari] Hindi For Best Friends Dosti Shayari, Friendship Shayari, Dosti Shayari In Hindi,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Dosti-Shayari-4.jpg?f=auto)
तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद,
हम एक तारे में नजर आया करेंगे,
तुम हर पल कोई दुआ मांग लेना,
और हम हर पल टूट जाया करेंगे….!!
वक्त की यारी तो सब करते हैं,
मजा तो तब है,
जब वक्त बदल जाये लेकिन यार न बदले…!!
दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से…!!
हमसे दोस्ती सोच समझ कर करना,
हमारी दोस्ती की क़ैद में जमानत नहीं होती…!!
![Dosti Shayari [Friendship Shayari] Hindi For Best Friends Dosti Shayari, Friendship Shayari, Dosti Shayari In Hindi,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Dosti-Shayari-5.jpg?f=auto)
कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती,
कुछ यादों की कसक नहीं जाती,
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता,
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती….!!
हर पल में तेरी कमी तो रहेगी,
आँखों में कुछ नमीं तो रहेगी,
ज़िन्दगी को हम कितना सवांरेगे,
हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी तो रहेगी…!!
ए सुदामा, मुझे भी सिखा दे कोई हुनर तेरे जैसा….
मुझे भी मिल जायेगा कोई दोस्त कृष्ण जैसा….!!
रिश्तों से बड़ी जरुरत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा,
ज़िन्दगी से उसे और शिकायत क्या होगी….!!
![Dosti Shayari [Friendship Shayari] Hindi For Best Friends Dosti Shayari, Friendship Shayari, Dosti Shayari In Hindi,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Dosti-Shayari-6.jpg?f=auto)
ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है, इसमे सब बराबर होता है…!!
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम…!!
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का,
हमने खुद को खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा, खुद दोस्त बन के चला आया….!!
![Dosti Shayari [Friendship Shayari] Hindi For Best Friends Dosti Shayari, Friendship Shayari, Dosti Shayari In Hindi,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Dosti-Shayari-7.jpg?f=auto)
नाजुक सा दिल कभी भूल से ना टूटे,
छोटी-छोटी बातों से आप ना रूठे,
थोड़ी सी भी फ़िक्र है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे….!!
दोस्तो से दोस्ती रखा करो, तबियत मस्त रहेगी,
ये वो हक़ीम हैं, जो अल्फ़ाज़ से तबियत दुरुस्त किया करते हैं….!!
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है, मेरा दोस्त मेहरबां रहे….!!
जिसकी शाम अच्छी, उसकी रात अच्छी,
जिसके दोस्त अच्छे, उसकी ज़िंदगी अच्छी…!!
![Dosti Shayari [Friendship Shayari] Hindi For Best Friends Dosti Shayari, Friendship Shayari, Dosti Shayari In Hindi,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Dosti-Shayari-8.jpg?f=auto)
दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख-दुःख की पहचान होती है,
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है….!!
कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कैसी भी हो उसे ऐसा निभाओ,
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे….!!
कुछ रिश्ते खून के होते हैं,
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं,
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही “दोस्त” कहलाते हैं….!!
आँसू बहें तो एहसास होता है,
दोस्ती के बिना जीवन कितना उदास होता है,
उम्र हो आपकी चाँद जितनी लंबी,
आप जैसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास होता है…!!
![Dosti Shayari [Friendship Shayari] Hindi For Best Friends Dosti Shayari, Friendship Shayari, Dosti Shayari In Hindi,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Dosti-Shayari-9.jpg?f=auto)
चलो आज फिर उसी बचपन में लौट चलें,
बैठें फिर से उसी बूढ़े पीपल की छाँव तले….!!
दूरियों से कोई फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिलों की नज़दीकियों से होती है,
दोस्ती तो कुछ आप जैसों से है,
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है….!!
एक अलग पहचान बनाने की आदत है हमें,
ज़ख्म हो जितने उतना मुस्कुराने की आदत है हमें,
सब कुछ लुटा देते हैं दोस्ती में,
क्योंकि दोस्ती निभाने की आदत है हमें….!!
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है….!!
![Dosti Shayari [Friendship Shayari] Hindi For Best Friends Dosti Shayari, Friendship Shayari, Dosti Shayari In Hindi,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Dosti-Shayari-10.jpg?f=auto)
ये दिन यू ही गुज़र जायँगे,
हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे,
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से,
एक दिन ये पल याद आयगे….!!
मसरूफ़ हम भी बहुत हैं जिंदगी की उलझनों में,
पर उलझनों में दोस्तों को भुला देना दोस्ती नहीं होती….!!
जिंदगी तू सच में बहुत खूबसूरत है,
फिर भी तू “दोस्तों” के बिना अच्छी नहीं लगती….!!
मेरी दोस्ती भी दिल की धड़कन की तरह है,
जब तक दोस्त सलामत है ये तब तक धडकेगा…!!
![Dosti Shayari [Friendship Shayari] Hindi For Best Friends Dosti Shayari, Friendship Shayari, Dosti Shayari In Hindi,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Dosti-Shayari-11.jpg?f=auto)
क्या खूब था वह बचपन भी,
जब 2 उँगलियाँ जोड़ने से,
दोस्ती हो जाती थी…!!
दोस्तों से रूठकर रहोगे तो कुत्ते भी सताएंगे,
और दोस्तो से मिलकर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे….!!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता….!!
![Dosti Shayari [Friendship Shayari] Hindi For Best Friends Dosti Shayari, Friendship Shayari, Dosti Shayari In Hindi,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Dosti-Shayari-12.jpg?f=auto)
दोस्ती में ना कोई दिन, ना कोई वार होता है,
ये तो एहसास है जिसमें बस यार होता है….!!
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है…!!
खुदा के घर से कुछ फरिस्ते फरार हो गये,
कुछ पकडे गये और कुछ हमारे यार हो गये….!!
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया….!!
![Dosti Shayari [Friendship Shayari] Hindi For Best Friends Dosti Shayari, Friendship Shayari, Dosti Shayari In Hindi,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Dosti-Shayari-13.jpg?f=auto)
आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमें,
कल था जितना भरोसा उतना ही आज है हमें,
दोस्त वो नहीं जो ख़ुशी में साथ दे,
दोस्त वही जो हर पल अपनेपन का एहसास दे…..!!
अपनी जिंदगी के अलग उसूल है,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है….!!
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो….!!
गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे ,
होगा इम्तिहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे…!!
![Dosti Shayari [Friendship Shayari] Hindi For Best Friends Dosti Shayari, Friendship Shayari, Dosti Shayari In Hindi,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Dosti-Shayari-14.jpg?f=auto)
तेरी दोस्ती तेरी वफा ही काफी है,
तमाम उम्र ये आसरा ही काफी है,
जहाँ कहीं भी मिलो मिल के मुस्कुरा देना,
मेरे जीने के लिए तेरी यह अदा ही काफी है…!!
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना….!!
मोहब्बत तो फ़िर भी दिल से हो जाती है,
मगर दोस्ती के लिए जिगरा होना चाहिए….!!
आओ अपनी बातो को कुछ और नाम दें,
ये दोस्ती का नाम तो बदनाम हो रखा है….!!
![Dosti Shayari [Friendship Shayari] Hindi For Best Friends Dosti Shayari, Friendship Shayari, Dosti Shayari In Hindi,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Dosti-Shayari-15.jpg?f=auto)
आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमें,
कल था जितना भरोसा उतना ही आज है हमें,
दोस्त वो नहीं जो ख़ुशी में साथ दे,
दोस्त वही जो हर पल अपनेपन का एहसास दे….!!
सादगी अगर हो लफ्जो में यकीन मानो,
प्यार बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं….!!
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी….!!
अनुभव कहता है कि एक वफादार दोस्त,
हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है….!!
लोग प्यार में पागल है,
और हम दोस्ती में….!!
ज्यादा कुछ नहीं बस एक ऐसा दोस्त हो,
जो जेब का वजन देख कर ना बदले….!!
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती,
वजन होता है लेकिन बोझ नहीं होता….!!
ना Gaadi ना Bullet ना ही रखे हथियार,
एक है सीने में जिगरा और दूसरे जिगरी यार…….!!
NOTE: दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी ये दोस्ती शायरी। अगर आपको ये दोस्ती शायरी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook, Twitter और Instagram पर जमकर शेयर करें।