इस Good Night Shayari In Hindi को भेजकर, अपने प्रियजनों के चेहरे पर मुस्कान बनाए रखें और उनके सपनों को सुंदर बनाते रहें।
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं,
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।
Good Night
शाम होते ही यह दिल उदास होता है
सपनो के सिवा कुछ नहीं पास होता है
आप को बहुत याद करते है हम
यादो का हर लम्हा मेरे लिए ख़ास होता है |
Good Night
काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता;
आसमान में एक आशियाना हमारा होता;
लोग तुम्हे दूर से देखते;
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता।
Good Night
मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना
Good Night
ए पलक तु बन्द हो जा,
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी
Good Night
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
Good Night
मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए
शुभ रात्रि
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है !
शुभ रात्रि
ए दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ करते हैं,
हर वक्त मिलने की फ़रियाद करते हैं,
हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं,
हम नींद में भी आपसे बात करते हैं।?
शुभ रात्रि
Good Night Shayari In Hindi
ज़िन्दगी में कामयाबी की मंज़िल के लिए ख्वाब ज़रूरी है
और ख्वाब देखने के लिए नींद !
तो अपनी मंज़िल की पहली सीढ़ी चढ़ो !
और सो जाओ
शुभ रात्रि
हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है,
हम सो नही पाते और रात सो जाती है,
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।
शुभ रात्रि
जब रात को आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है
खोजती है निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है
शुभ रात्रि
दिल में हल्का सा शोर हो रहा है ,
बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है .
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त .
GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है .
शुभ रात्रि
सितारों में अगर नूर न होता ..
तन्हा दिल मजबूर न होता ..
हम आपको GooD Night कहने ज़रूर आते ..
अगर आप का घर दूर न होता
शुभ रात्रि
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!
शुभ रात्रि
यादों को तेरी हम प्यार करते हैं,
सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं,
फुर्सत मिले तो हमे SMS करना,
क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।
शुभ रात्रि
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो है दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइए
शुभ रात्रि
we also have a tremendous collection of Love Shayari and Good Morning Shayari.
रात क्या हुयी रौशनी को भूल गए,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए,
माना कुछ देर हम ने आपको को SMS नहीं किया,
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए, ?
Good Night Friend ?
तु दिल से ना जाये तो मैं क्या करू,
तु ख्यालों से ना जाये तो मैं क्या करू,
कहते है ख्वावों में होगी मुलाकात उनसे,
पर नींद न आये तो मैं क्या करू। ?
शुभ रात्रि
जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीं चाँद तारे हो, लम्बी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ्तगू रखे हम दोनों,
तुम मेरी जिंदगी हो, तुम मेरी कायनात हो. ?
शुभ रात्रि
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं
शुभ रात्रि
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।
शुभ रात्रि
Good Night Shayari In Hindi
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!
शुभ रात्रि
जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है
शुभ रात्रि
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार…
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं।
शुभ रात्रि
तेरे बिना कैसे मेरी गुजरेगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेगी ये राते
बहुत लम्बी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें
शुभ रात्रि
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!
शुभ रात्रि
सितारे चाहते हैं की रात आये
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये
सितारों जैसी चमक तो नही मुझमे
हम क्या करें की हमारी याद आये
शुभ रात्रि
रात क्या हुई रोशनी को भूल गए
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए
माना कुछ देर हमने आपको SMS नहीं किया
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए
शुभ रात्रि
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है।
शुभ रात्रि
चाँद को बैठाकर पहरों पर;
तारों को दिया निगरानी का काम;
एक रात सुहानी आपके लिए;
एक स्वीट सा ‘ड्रीम’ आपकी आँखों के नाम!
शुभ रात्रि!
ऐसी हसीं आज बहारो की रात हैं
एक चाँद आसमा पैर हैं एक मेरे पास हैं
देने वाले ने कोई कमी ना की किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात हैं
शुभ रात्रि
रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे
पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे
शुभ रात्रि
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है आएगी
आज भी वो मेरे स्वप्नों में यारों बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है …!
शुभ रात्रि
देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारो की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी!!
शुभ रात्रि
Good Night Shayari In Hindi
चाँद भी तो देखो तुम्हें तक रहा हैं
सितारे भी थमे थमे से लग रहे हैं
जरा मुस्कुरा दो हम सब के लिए हम भी तो तुम्हें शुभ रात्रि कह रहें हैं
शुभ रात्रि
जिन्दगी एक रात है, जिस में ना जाने कितने ख्वाब हैं,
जो मिल गया वो अपना है, जो टुट गया वो सपना है,
ये मत सोचो की जिन्दगी में कितने पल है,
ये सोचो की हर पल में कितनी जिन्दगी है,
इसलिए… जिन्दगी को जी भर कर जी लो…
शुभ रात्रि
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है, तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
शुभ रात्रि
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है !
शुभ रात्रि
क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए,
क्यों किसी की यादों में रोया जाए,
इस दुनिया के झमेले में पड़ना है बेकार यारों,
चलो जी भर के सोया जाए।
Good Night
मुझे रुला कर सोना.. तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली..
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी.
Good Night
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
Good Night
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं.
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी।
Good Night
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये.
Good Night
ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है,
लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है।
Good Night
रात का चाँद आसमान में निकल आया है.
साथ में तारों की बारात लय है.
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको..
मेरी और से गुड नाईट कहने आया है.
Good Night
तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है,
और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है।
Good Night
तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है
Good Night
तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है,
रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं।
Good Night
हमारी तो हर रात आपकी यादों में होती है,
हमारी तो हर रात चाँद सितारों से बात होती है।
Good Night
अब तो ये हमारी आँखे भी हमसे सबाल करती हैं,
अब तो बस ख्यालों में ही ये रात कटती है,
जब तक हम आपको गुड नाईट न कह दे,
ये कम्बख्त नींद आने से इंकार करती है।
Good Night
हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो,
और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो।
Good Night
Good Night Shayari In Hindi
जिस तरह चाँद आपको चाँदनी देता है,
और फूल खिल कर खुशबू देता है,
उसी तरह मेरा दिल आपको Good Night कह देता है।
Good Night
रात हो पर उसमे उजाला करने वाला हो,
दिल हो पर उसमे कोई रहने वाला हो,
वक्त हो पर उसे कोई गुजारने वाला हो,
ख्वाब हो पर उसमे कोई आने वाला हो।
Good Night
आपकी हर रात हद से ज़्यादा सुनहरी हो,
और उन रातों में ख्वाबों की कलियाँ खिलती हो,
और आपकी हर सुबह इतनी प्यारी हो,
और हर सुबह में ढेर साडी खुशियां मिलती हो।
Good Night
तुमसे कभी हम रूठा नही करते हैं,
हम वादे के बहुत पक्के हैं उसे तोडा नही करते हैं,
तू हमे भुलाने की चाहे कितनी भी कोशिश करना,
लेकिन हम तुझे याद किये बिना कभी सोया नही करते हैं।
Good Night
उसके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया,
उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया,
आज फिर वो मेरे ख्वाबो में आ जायेगी,
यही सोच कर हर रात को मैं सो गया।
Good Night
हर रात आपकी अच्छे से गुज़रा करे,
हर रात आप पर प्यारे सपनो की बरसात हुआ करे,
जिन्हें आपकी आँखे दिन के उजाले में ढूंढती रहे
वो रात के अँधेरे में ख्वाब बन कर आपके आ जाया करें।
Good Night
ज़िन्दगी में कौनसी बात आखरी बन जाये,
और न जाने कोनसी मुलाक़ात आखरी बन जाये,
इसलिये हर रात सबको याद करके सोया करो,
क्योंकि न जाने कोनसी रात आखरी बन जाये।
Good Night
इस रात के चाँद की चाँदनी आपके आंगन को सजाये,
ये टिम टिम करते तारे आपके कानो में कुछ गुनगुनाएं,
आपकी नींद में इतने प्यारे ख्वाब आये,
की आप अपनी नींद में भी होले होले मुस्कुराये।
Good Night
उसकी यादों में रात गुज़र जाये,
चाँद सितारों में उसकी तस्वीर नज़र आये,
जिस चेहरे को ख्वाबों में ढूंढती है निगाहे,
उसे ही ढूँढ़ते ढूँढ़ते सुबह हो जाये।
Good Night
वो मेरे ख्वाबों में आकर मुझको बेकरार करना,
वो बिना कुछ कह बस यूं ही मुश्कुराना,
बहुत अच्छा लगता है वो तेरा ख्वाबों में आना,
तू ख्वाबो के साथ साथ मेरी ज़िन्दगी में भी आना।
Good Night
प्यारा सा दिन गुजरा सुनहरी सी रात आ गई,
प्यारे प्यारे दोस्तों को Good Night कहने की बारी आ गई।
Good Night
ये रात आती है चाँद सितारे लाती है,
ये प्यारी सी नींद आती है मीठे मीठे ख्वाब लाती है,
हम तो बस यही दुआ किया करतें हैं,
ये प्यारी सी सुबह आई आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाती है।
Good Night
चाँद तारो मेरे यारों को ये तोफा दिया करो,
मेरे यार के कदमो में रौशनी की महफ़िल सजा दिया करो,
उसके हर अँधेरे को रोशनी से हटा दिया करो,
हर सुबह उसके लिये खुशियां ही खुशियां दिया करो।
Good Night
काश ऐसा होता मैं चाँद तू सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता,
ये दुनिया वाले तुझे दूर से देखा करते,
और पास से देखने का हक सिर्फ हमारा होता।
Good Night
ये ज़िन्दगी एक रात की तरह है,
ये ज़िन्दगी एक सपने की तरह है,
अगर मिल जाये तो वह आपने की तरह है,
और अगर न मिले तो सपने की तरह है।
Good Night
जाने कैसे उस इंसान को ये हूनर आता है,
रात होते ही वो पलकों में उतर आता है,
मैं उसके ख्यालो से बच कर कहाँ जाऊ,
वो मेरे ख्वाब के हर रस्ते पर नजर आता है।
Good Night
Good Night Shayari In Hindi
अब यारो रात बहुत हो गई सो जाओ,
किसी के मीठे मीठे ख्वाबों में खो जाओ,
कोई आपका ख्वाबों में इंतज़ार कर रहा है,
ज़रा उससे तो जाकर मिल कर आओ।
Good Night
रात को चुपके से आती है एक परी,
कुछ मीठे सपने लाती है एक परी,
कहती ही सपनो के आगोश में सो जाओ,
अपने सारे गम भुला कर अब सो जाओ।
Good Night
ख्वाब वो नही होता है जो हमे सोतें हुए दिखाई देता है,
ख्वाब तो वो होता है जो हमे सोने नही देता है।
Good Night
तारो की छाओ में एक पालकी बनाई है,
ये पालकी मैंने बड़े प्यार से सजाई है,
ए हवा ज़रा होले होले से चल,
क्योंकि मेरे यार को बहुत प्यारी नींद आईं है।
Good Night
हम आपको कितनी भी रात हो मैसिज करेंगे ज़रूर,
हम आपको परेशान करेंगे ज़रूर,
आप हमारे लिए बहुत खास है,
इसलिए आपको पलके झुकाने से पहले याद करेगे ज़रूर।
Good Night
दिल में कोई बात न रखे तो ही अच्छा है,
सोने से पहले कोई बुरा ख्यालात न रखे तो ही अच्छा है।
Good Night
हमारे फोन पर किसी का मैसिज आया है,
तो दिल ने कहा किसी ने याद किया है,
और जब हमने मोबाईल उठा कर देखा,
तो किसी ने Good Night का मैसिज भेजा है।
Good Night
ये सितारे चाहतें है की रात आये,
हम लिखे जो आपका जबाब आये,
सितारों की चमक तो नही है मुझ में,
लेकिन हम ऐसा क्या करें,
जो आपको हमारी याद आये।
Good Night
इस गहरी रात में उनकी
याद का झोंका फिर आ गया,
हैं खुशनसीब हम बहुत कि
ख़्वाबों में उनसे मिलने का मौका फिर आ गया।
Good Night
जब रात तुम्हारी याद आती है,
दूर चाँद में तुम्हारी सूरत नज़र आती है,
ढूँढ़ते हैं हम तुम्हे रात भर अपने आस पास,
ऐसे ही तनहा हर रात गुज़र जाती है
शुभ रात्रि
ख्वाब वो नहीं होते, जो हम सोते समय देखते हैं,
बल्कि ख़्वाब वो होते हैं, जो हमें सोने नहीं देते…
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है.. सपने टूटा नहीं करते।
गुड नाईट
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!
गुड नाईट