यहाँ आपको सबसे बेस्ट Love Shayari मिलेगी। ऐसी जबरदस्त शायरी आपने पहले कभी नहीं देखि होगी। ये लव शायरी पढ़कर आपके दिल में प्यार उमड़ पड़ेगा। आपका मन प्यार के समंदर में गोते लगाने को करेगा।
Best And Latest Love Shayari
प्यार एक अनदेखा एहसास है। यह एहसास बहुत सुखद है। अगर आप किसी से प्यार करते हैं और आप उन्हें अपनी भावना बताना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर हैं, यहाँ आपको बहुत सारी love shayari मिलेगी, उन्हें भेजकर आप अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। और अपने प्रेमी को प्यार का एहसास करा सकते हैं।
![Latest Love Shayari [80+] For Girlfriend & Boyfriend Love Shayari, Love Shayari In Hindi, Hindi love Shayari, Love Shayari In hindi For Girlfriend,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Love-Shayari-1.jpg?f=auto)
नज़र-ए-करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं…..!!
दिल का हाल बताना नहीं आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नहीं आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नहीं आता…!!
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन….!!
जो प्यार का रिश्ता हम बनाते है,
उसे लोगो से क्यों छुपाते है,
क्या गुनाह है किसी को प्यार करना,
तो बचपन से हमे प्यार करना क्यों सिखाते है……!!
Love Shayari In Hindi
![Latest Love Shayari [80+] For Girlfriend & Boyfriend Love Shayari, Love Shayari In Hindi, Hindi love Shayari, Love Shayari In hindi For Girlfriend,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Love-Shayari-2.jpg?f=auto)
तुम मुझे मिल जाओ इतना काफी है,
मेरी हर साँस ने बस यही दुआ माँगी है,
न जाने क्यों दिल खींचा चला जाता है तेरी ओर,
क्या तुमने भी मुझे पाने की कोई दुआ माँगी है…!!
कभी तेरी बातें भूल जाऊं, कभी तेरे लफ्ज़ भूल जाऊं,
इस कदर मोहब्बत है तुझसे के अपनी ज़ात भूल जाऊं,
तेरे पास से उठ के जब मैं चल दूँ ऐ मेरे हमदम,
जाते जाते खुद को तेरे पास भूल जाऊं….!!
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे,
रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर,
वो बात और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे…..!!
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नहीं,
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नहीं,
हम ओर क्या दे आपको प्यार के सिवा,
चाँद ओर तारे तोड़कर ला सकते नहीं….!!
![Latest Love Shayari [80+] For Girlfriend & Boyfriend Love Shayari, Love Shayari In Hindi, Hindi love Shayari, Love Shayari In hindi For Girlfriend,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Love-Shayari-3.jpg?f=auto)
प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता,
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता,
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है,
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता…..!!
जाती नहीं है इन आँखों से सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद हुआ है महसूस हमें,
और भी ज्यादा है हमें ज़रूरत तेरी….!!
रात गयी तो तारे चले गए,
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गए,
हम जीत सकते थे कई बाज़िया,
बस कुछ अपनों को जिताने के लिए हम हारे चले गए….!!
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा,
अभी जिन्दा हूँ तो बात कर लिया करो,
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा…..!!
![Latest Love Shayari [80+] For Girlfriend & Boyfriend Love Shayari, Love Shayari In Hindi, Hindi love Shayari, Love Shayari In hindi For Girlfriend,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Love-Shayari-4.jpg?f=auto)
बहुत गुमान था हमें की,
हम बिकने वालों मे से नहीं,
पर तेरे सच्चे इश्क ने खरिद लिया हमें..!!
यादों की हवा ज़ख्मों की दवा बन गई,
दूरी उनकी मेरी चाहत की सज़ा बन गई,
कैसे भूलूं में उन्हें एक पल के लिए,
उनकी याद ही मेरी जीने की वजह बन गई….!!
किसी पत्थर में मूर्त है, कोई पत्थर की मूर्त है,
लो हम ने देख ली दुनिया, जो इतनी खूबसूरत है,
दुनिया अपना न समझे कभी पर मुझे खबर है,
कि तुझे मेरी ज़रूरत है और मुझे तेरी ज़रूरत है….!!
Love Shayari In Hindi For Girlfriend
![Latest Love Shayari [80+] For Girlfriend & Boyfriend Love Shayari, Love Shayari In Hindi, Hindi love Shayari, Love Shayari In hindi For Girlfriend,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Love-Shayari-5.jpg?f=auto)
ज़िन्दगीं में किसी का साथ काफ़ी है,
हाथों में किसी का हाथ काफ़ी है,
दूर हो या पास फ़र्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस एहसास काफ़ी है…..!!
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लिए पूरी कायनात होती है….!!
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है,
प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है,
जब जमाना ही पत्थर दिल है,
फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है….!!
क्या आप नहीं जानते सनम,
दिल का दर्द दबता नहीं है दबाने से,
आपको मोहब्बत का इज़हार करना ही पड़ेगा,
क्योंकि मोहब्बत छुपती नहीं छुपाने से….!!
![Latest Love Shayari [80+] For Girlfriend & Boyfriend Love Shayari, Love Shayari In Hindi, Hindi love Shayari, Love Shayari In hindi For Girlfriend,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Love-Shayari-6.jpg?f=auto)
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत तुम चले आओ,
थोड़ा हम बदल जाते है,
थोड़ा तुम बदल जाओ….!!
मैं तेरे प्यार में इतना ग़ुम होने लगा हूँ,
जहाँ भी जाऊं बस तुम्हें ही सामने पाने लगा हूँ,
हालात यह हैं कि हर चेहरे में तू ही तू दिखता है,
ऐ मेरे खुदा अब तो मैं खुद को भी भुलने लगा हूँ….!!
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे ऐ मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है….!!
आंसू की कीमत वो क्या जाने,
जो हर बात पे आंसू बहाते है,
आंसुओं की कीमत उनसे पूछो,
जो गम मे भी हंसते-मुस्कराते है…..!!
![Latest Love Shayari [80+] For Girlfriend & Boyfriend Love Shayari, Love Shayari In Hindi, Hindi love Shayari, Love Shayari In hindi For Girlfriend,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Love-Shayari-7.jpg?f=auto)
न गुलफाम चाहिये न कोई सलाम चाहिए,
मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिए,
और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,
हमारे ल्वजो को तो ऐसा ज़ाम चाहिए….!!
वो मौत भी बडी हसीन होगी जो तेरी बाहो मे आनी होगी,
वादा रहा तुझसे पहले हम मर जायेंगे
क्योंकि तेरे लिये जऩ्नत भी सजानी होगी…..!!
आपके हर दुःख को में अपना बना लूँ,
आपके हर गम को अपने दिल से लगा लूँ,
नहीं करनी आती चोरी मुझे वरना,
में आपके आँखों से हर आंसू चुरा लूँ…!!
उस नज़र की तरफ मत देखो,
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है,
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो,
जो आपका इंतज़ार करती है…..!!
![Latest Love Shayari [80+] For Girlfriend & Boyfriend Love Shayari, Love Shayari In Hindi, Hindi love Shayari, Love Shayari In hindi For Girlfriend,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Love-Shayari-8.jpg?f=auto)
आपकी चाहत हमारी कहानी है,
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है,
हमारी मौत का तो पता नहीं,
पर हमारी ये जिंदगी सिर्फ आपकी दीवानी है….!!
उलझा रही है मुझको यही कश्मकश आजकल,
तू आ बसी है मुझमें या मैं तुझमें कहीं खो गया हूँ….!!
काश आपकी सूरत इतनी प्यारी ना होती
और आपसे मुलाकात हमारी ना होती,
ना देखते सपनो मे तो,
इतनी बेकरार हालत हमारी ना होती।
ना कभी बदले ये लम्हे,
ना बदले कभी ख्वाहिशें हमारी,
हम दोनों ऐसे ही एक दुसरे के रहें,
जैसे तुम चाहत मेरी और में ज़िन्दगी तुम्हारी….!!
![Latest Love Shayari [80+] For Girlfriend & Boyfriend Love Shayari, Love Shayari In Hindi, Hindi love Shayari, Love Shayari In hindi For Girlfriend,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Love-Shayari-9.jpg?f=auto)
कितना प्यार है उनसे काश वो ये जान लें,
वो ही है ज़िंदगी मेरी ये बात मान लें,
उनको देने को नहीं कुछ पास हमारे,
बस एक जान है हमारी जब चाहे मांग लें…!!
तेरी चाहत को बदनाम नहीं होने देंगे,
हमारी जिन्दगी में सूरज निकले या,
न निकले तेरी जिन्दगी में शाम नहीं होने देंगे…!!
रेत पर नाम लिखते नहीं,
रेत पर लिखे नाम कभी टिकते नहीं,
लोग कहते हैं पत्थर दिल हैं हम लेकिन,
पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं…..!!
कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी,
हजारों अपने है मगर याद तुम ही आते हो…!!
![Latest Love Shayari [80+] For Girlfriend & Boyfriend Love Shayari, Love Shayari In Hindi, Hindi love Shayari, Love Shayari In hindi For Girlfriend,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Love-Shayari-10.jpg?f=auto)
तेरी मोहब्बत ने हमें बेनाम कर दिया,
हमें हर ख़ुशी से अनजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमें मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया…..!!
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,
उनके इंतजार में दिल तरसता है,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को,
अपना होकर किसी और के लिए धड़कता है….!!
अपनी कलम से लिखूं वो लफ़्ज़ हो तुम,
अपने दिमाग से सोचूं वो ख्याल हो तुम,
अपनी दुआओ में मांगूं वो मन्नत हो तुम,
और जिसे हम अपने दिल में रखते हैं वो चाहत हो तुम….!!
तुझे क्या पता कि मेरे दिल में कितना प्यार है तेरे लिए,
जो कर दूँ बयां तो तुझे नींद से नफरत हो जाए…..!!
![Latest Love Shayari [80+] For Girlfriend & Boyfriend Love Shayari, Love Shayari In Hindi, Hindi love Shayari, Love Shayari In hindi For Girlfriend,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Love-Shayari-11.jpg?f=auto)
तेरी झील सी आँखों में डूब जाने को दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने को दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने को दिल चाहता है….!!
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ….!!
दीदार-ए-इश्क तेरा जो उस शाम हुआ,
शम्मा तेरे नूर से शर्मा के जल गई…!!
जाने क्यूं आज भी खाली नहीं,
उनकी यादों से मेरे दिल का कोई कोना,
वो उनका मुस्कुराना और वो मेरे लिए रोना….!!
![Latest Love Shayari [80+] For Girlfriend & Boyfriend Love Shayari, Love Shayari In Hindi, Hindi love Shayari, Love Shayari In hindi For Girlfriend,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Love-Shayari-12.jpg?f=auto)
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाह कर भी खामोश हो जाता है,
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है,
तो कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है…!!
ये पहली नज़र का प्यार भी क्या कमाल होता है,
पल में ही किसी को अपना बना लेता है…..!!
वो हैं जो हमसे नज़रें फेर के बैठे हैं,
न जाने क्यों वो ऐसे इतनी देर से बैठे हैं.
काश वो देख पाते मेरी बेताबी को,
के हम उनके दीदार को कितने शामो सेहर से बैठे हैं…!!
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,
अब कैसे कहें हमे भी किसी से प्यार हो गया…!!
![Latest Love Shayari [80+] For Girlfriend & Boyfriend Love Shayari, Love Shayari In Hindi, Hindi love Shayari, Love Shayari In hindi For Girlfriend,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Love-Shayari-13.jpg?f=auto)
पलको से आँखो की हिफाजत होती है,
धडकन दिल की अमानत होती है,
ये रिश्ता भी बडा प्यारा होता है,
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है…!!
तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई,
कुछ भी न था मेरे पास,
जिंदगी से मुलाकात हो गयी…!!????
डरता हूँ ये कहने से की पसंद हो तुम मुझे,
मेरी जिन्दगी बदल देगा तेरा इन्कार भी और इकरार भी….!!
![Latest Love Shayari [80+] For Girlfriend & Boyfriend Love Shayari, Love Shayari In Hindi, Hindi love Shayari, Love Shayari In hindi For Girlfriend,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Love-Shayari-14.jpg?f=auto)
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है…!!
कर दे नजर-ए-करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर लूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर लूँ….!!
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो….!!
![Latest Love Shayari [80+] For Girlfriend & Boyfriend Love Shayari, Love Shayari In Hindi, Hindi love Shayari, Love Shayari In hindi For Girlfriend,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Love-Shayari-15.jpg?f=auto)
तेरा एहसान हम कभी चुका नहीं सकते,
तू अगर माँगे जान तो इंकार कर नहीं सकते,
माना कि ज़िंदगी लेती है इम्तिहान बहुत,
तू अगर हो हमारे साथ तो हम कभी हार नहीं सकते…..!!
तेरा मेरा रिश्ता इतना खास हो जाए,
कि तू दूर रहकर भी मेरे पास हो जाए,
मन से मन के तार जुड़े कुछ इस तरह,
कि दर्द हमें हो और एहसास तुम्हे हो जाए….!!
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर के लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी….!!
सफर वहीं तक जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक जहां तक तुम हो,
हज़ारों गुल देखें हैं गुलशन में हमने,
पर खुशबू वहीं तक जहां तक तुम हो….!!
क्या आपको हमारी ये लव शायरी पसंद आई। अगर आई तो फैला दो सोशल मीडिया पर। ये लव शायरी रूकनी नहीं चाहिए।