Hope you get time to see all your sweet memories together, that too with our Top and Fantastic wishes on Happy marriage anniversary/Marriage Anniversary Wishes.

मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम,
मेरा प्यार अभिमान हो तुम,
तुम्हारे बिना अधूरा हूँ मैं,
क्योंकि मेरा पूरा संसार हो तुम…!!
Happy marriage anniversary Wishes
फूल जैसे सबसे ख़ूबसूरत लगते हैं बाग़ में,
वैसे ही आप दोनों जचतें है साथ में…!!Happy marriage anniversary
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई…
साथ रहे आप दोनों हमेशा,
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
आज आपकी शादी की सालगिरह के,
अवसर पर दिल से ये दुआ करते हैं,
कि आपका हर सपना पूरा हो,और सारे ख्वाब संवरते रहें…!!

खाओ, पिओ, खुश रहो, शादी की सालगिरह आई है,
कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने,
अपनी हसीन दुनिया बनाई है…!!Happy marriage anniversary
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले,
तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई…!!
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को,
कितनी ख़ूबसूरती से सवारा।
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।
!! सालगिरह मुबारक !!
मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है,
जब मेरे कहने से पहले ही,
मेरे दिल की बात समझ जाती हो…!!Happy marriage anniversary

थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ…!!
Happy marriage anniversary
Wedding Anniversary Wishes,
तुमने मुझे इश्क़ करना सिखाया,
ज़िन्दगी को मेरी जन्नत बनाया,
मेरे कदम-से-कदम चलकर,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया…!!
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथो की मेहंदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे…!!
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस, इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो, और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो…!!

जो ना मिला अब तक जिंदगी गवा के,
वो सब मैंने पा लिया एक तुझे पा के…!!
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार…!!
जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए,
मुझे बस एक चीज चाहिए,
वो तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान…!!
खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा…!!

कभी कम न होंगी ये चाहतें,
पल पल बढेगी ये मोहब्बतें…!!Happy marriage anniversary
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी, आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं…!!
आप दोनो हमारे अजीज हैं,
जो खुशियों में रंग भरते हैं,
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं…!!
हसीन लोगों के हसीन पल,
हसीन पलों की रोशनियां,
आप दोनों के लिए तहे दिल से,
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ।
!! शुभ सालगिरह !!

तुमने जिंदगी का नाम तो सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से…!!
जीवन की पहली किरण हो आप,
सात जन्मों का साथ हो आप,
विश्वास के नीव हो आप…!!
यही दुआ है आप दोनों खुश रहें,
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं,
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे,
हर दिन नए-नए सपने दिखाए..
हैप्पी एनिवर्सरी..!!
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे…!!

तुझे रखना अपने ख्यालों में ये मेरी आदत है,
कोई कहता इश्क तो कोई कहता इबादत है…!!Happy marriage anniversary
दिया संग बाती जैसे, आप दोनों की जोड़ी,
जचती हैं कुछ वैसे…!!Happy marriage anniversary
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूँ ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूँ ही हर साल सालगिरह मनाते रहें…!!
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आये आने वाला कल…!!

एक-दूजे पर भरोसे से बना ये प्यारा रिश्ता,
उम्रभर तक सलामत रहे हमेशा…!!
ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है…!!
एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से माँग…!!
किस्मत और पत्नी, भले ही परेशान करती है,
लेकिन साथ देती है तो, जिंदगी बदल देती है…!!

सुबह से शाम होती रहे,
आपके जीवन की गाड़ी यूँ ही चलती रहे,
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे…!!Happy marriage anniversary
उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं…!!
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा मिले यह साथ आपको…!!
इस शादी की सालगिरह पर,
आपको दिल से बधाई देते हैं,
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग,
दुनिया में बहुत कम होते हैं…!!

क्या मैं तेरी तारीफ करूँ, अल्फाज नहीं मिलते,
हुजूर आप वो गुलाब हैं, जो हर शाख पे नहीं खिलते…!!
बादल बहुत गरजा मगर बरसात नहीं आई,
दिल ज़ोर से धड़का मगर आवाज़ नहीं आई,
सालगिरह का दिन बगैर हिचकी के गुज़र गया,
लगता है आपको हमारी याद नहीं आई…!!
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!
हैपी ऐनिवर्सरी…
आप हमारी दुआओं में शामिल हो इस तरह,
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह,
खुदा आपको ज़िंदगी में इतनी खुशियाँ दे,
ज़मीन पर बारिश होती है जिस तरह…!!

आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं…!!
तुमसे जीना है, तुम्हारे लिए जीना है,
और तुम्हारे साथ जीना है…!!Happy marriage anniversary
न कोई पल सुबह, न कोई पल शाम हैं,
हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं,
इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना,
ये हमारी तरफ से आपको
मेरे प्यार का पैगाम हैं…!!
दुआ करते हैं तेरी ज़िंदगी के लिए,
लम्हे-लम्हे की हर ख़ुशी के लिए,
तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए,
कि लोग तरसें ऐसी ज़िंदगी के लिए…!!
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है..
“सालगिरहमुबारक”
जिंदगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वो जिंदगी दे आपको…!!
आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तूँ जो चाहे तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब पूरा हो जो तेरी आँखों में हो,
खुशकिस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो…!!
आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।
बहुत बहुत मुबारक हो ये समां,
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग…!!
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी है,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है…!!