26 January Wishes || Happy Republic Day Wishes In Hindi
First of all, I wish Happy Republic Day to all of you Indian citizens. Today we are going to give you 26 January Wishes || Happy Republic Day Wishes In Hindi. You can send Happy Republic Day Wishes In Hindi to your friends and relatives on this 26 January.
26 January || Republic Day is coming and all Indians are waiting for this day very eagerly. Because on this day 26 January 1950, the constitution of the country of India was implemented.
If on this auspicious festival you wish to wish a friend or a relative, then we are giving a lot of 26 January Wishes || Happy Republic Day Wishes In Hindi here which you will like very much and you can send them and wish Happy Republic Day wishes to your friends and relatives.
![Happy Republic Day Wishes [50+ 26 January Wishes] In Hindi Republic Day Wishes, Happy Republic Day Wishes In Hindi, 26 January Wishes,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Republic-Day-Wishes-1.jpg?f=auto)
देश भक्तो के बलिदान से, स्वतन्त्र हुए है हम
कोई पूछे कोन हो, तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम
गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाये.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
| जय हिन्द , जय भारत ।
|| वन्दे मातरम ||
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर
हैप्पी रिपब्लिक डे.
चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है…
![Happy Republic Day Wishes [50+ 26 January Wishes] In Hindi Republic Day Wishes, Happy Republic Day Wishes In Hindi, 26 January Wishes,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Republic-Day-Wishes-2.jpg?f=auto)
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
हर वक़्त मेरी आँखों में धरती का स्वपन हो
जब कभी मरू तो तिरंगा मेरा कफ़न हो,
और कोई ख्वाहिश नहीं ज़िन्दगी में अब,
जब कभी जनमु तो भारत मेरा वतन हो ।।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुश नसीबी मिली जिंदगी इस चमन मे,
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातो जन्म मे
नफरत करना है बुरी बात,
देश की उन्नति के लिए चाहिए सब का साथ,
न करो तेरा-मेरा ये देश तो है हम सब का !
Happy Republic Day Wishes In Hindi
Our dear friends
If you want Happy Republic Day Wishes In Hindi, then you do not need to go anywhere else, you will get the best and more Happy Republic Day Wishes In Hindi in this post. You can make Happy Republic Day Wishes In Hindi by sending it to your loved ones.
![Happy Republic Day Wishes [50+ 26 January Wishes] In Hindi Republic Day Wishes, Happy Republic Day Wishes In Hindi, 26 January Wishes,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Republic-Day-Wishes-3.jpg?f=auto)
भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाये, दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय…
आज़ादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही दोंगे,
बची हो जो एक बूँद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नही होने देंगे ||
You will love reading these articles – Facebook Status In Hindi, Whatsapp Love Status
वो फिर आया नए सवेरे के साथ,
मिल जुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिंरगा कितना प्यारा और है सबसे न्यारा,
दे देंगे आहुति पर आने न देंगे इसपे आंच !
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये ,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,
दिल एक है जान एक है हमारी ,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
![Happy Republic Day Wishes [50+ 26 January Wishes] In Hindi Republic Day Wishes, Happy Republic Day Wishes In Hindi, 26 January Wishes,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Republic-Day-Wishes-4.jpg?f=auto)
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है.
Happy Republic Day
चलो फिर से आज वोह नजारा याद करले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद करले ॥
ये नफरत बुरी न पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा न मेरा न इसका न उसका,
ये वतन है हम सब का बचा लो इसे
मैं इसका हनुमान हूँ,
ये देश मेरा राम है,
छाती चीर के देख लो,
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है ||
|| जय हिंदी जय भारत ||
![Happy Republic Day Wishes [50+ 26 January Wishes] In Hindi Republic Day Wishes, Happy Republic Day Wishes In Hindi, 26 January Wishes,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Republic-Day-Wishes-5.jpg?f=auto)
तीन रंग का है तिरंगा ये ही मेरी पहचान है
शान देश की, आन देश की हम तो इसकी ही सन्तान हैं
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है…..!!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
मोहब्बत का दूसरा नाम हैं मेरा देश,
अनेको में एकता का प्रतीक हैं मेरा देश
चाँद गेरो की सुनना मुझे गवारा नही,
हिंदी हो या मुस्लिम सभी का प्यारा हैं मेरा देश।
![Happy Republic Day Wishes [50+ 26 January Wishes] In Hindi Republic Day Wishes, Happy Republic Day Wishes In Hindi, 26 January Wishes,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Republic-Day-Wishes-6.jpg?f=auto)
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत
भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की…
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
हल्की सी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
आज़ादी एक दिन के बाद…
happy republic day
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |
Jai Hindi, हैप्पी रिपब्लिक डे…
![Happy Republic Day Wishes [50+ 26 January Wishes] In Hindi Republic Day Wishes, Happy Republic Day Wishes In Hindi, 26 January Wishes,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Republic-Day-Wishes-7.jpg?f=auto)
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं !
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ना हे दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी मिली जिन्दगी इस चमन में,
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सात जनम में ||
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।
इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
घर घर पर तिरंगा लहराओ ||
यह हिन्द जय भारत.
![Happy Republic Day Wishes [50+ 26 January Wishes] In Hindi Republic Day Wishes, Happy Republic Day Wishes In Hindi, 26 January Wishes,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Republic-Day-Wishes-8.jpg?f=auto)
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं
आज जब तिरंगा देखा मैंने
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का
देश के काम आता है…
26 जनवरी 2020 मुबारक.
शहीदों का सपना जब सच हुआ
हिंदुस्तान तब स्वतंत्र हुआ
आओ सलाम करें इन वीरों को
जिनकी वजह से भारत गणतंत्र हुआ।
Happy Republic day
इंसाफ की डगर पे, बच्चो दिखाओ चल के,
ये देश है तुम्हारा, नेता तुम ही हो कल के
![Happy Republic Day Wishes [50+ 26 January Wishes] In Hindi Republic Day Wishes, Happy Republic Day Wishes In Hindi, 26 January Wishes,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Republic-Day-Wishes-9.jpg?f=auto)
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में
तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से ||
Happy Republic day 2020.
आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये।
आप सभी को 26 Januaryकी हार्दिक शुभकामनाए !
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
![Happy Republic Day Wishes [50+ 26 January Wishes] In Hindi Republic Day Wishes, Happy Republic Day Wishes In Hindi, 26 January Wishes,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Republic-Day-Wishes-10.jpg?f=auto)
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे..
26 January Happy Republic Day
काँटो में भी फूल खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनाएं आओ
सबको गले लगाएं हम गणतंत्र का पर्व मनाएं.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान.
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान…
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें.
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है
कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है
देश भक्तो की बलिदान से
स्वतंत्रा हुए है हम कोई पूछे कोन हो
तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम
Happy Republic day 2020
कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
Happy Republic day 2020
Share 26 January Wishes
We hope you have liked 26 January Wishes. And we also hope that you will not forget to share the 26 January Wishes given in this article. Please share them more than ever.
Thank you.