Romantic Shayari जो आपके सोये अरमानों को भी जगा दे। यहाँ ऐसी रोमांटिक शायरियां है जो दो दिलों को मिला दे। ये रोमांटिक शायरी पढ़कर आपका भी दिल धड़कने लगेगा, अपने प्यार को पाने के लिए तरसने लगेगा। ये सबसे बेस्ट शायरी है।
रोमांस रिश्तों का वह हिस्सा है जो हमें हमेशा अपने जीवन साथी या प्यार को पाने के लिए उत्सुक बनाता है। इसीलिए हम आपके लिए Romantic Shayari का एक बहुत अच्छा संग्रह लाए हैं।
Best Romantic Shayari
अपने दिल की गहराइयों से निकली भावनाओं को अपने जीवन साथी के साथ व्यक्त करने से प्यार बढ़ता है। और ये प्यार आपको अपने जीवन साथी और भी करीब ले जाता है।
इस कलेक्शन में आपको अपने प्यार को रिझाने के लिए बहुत प्यारी और लाजवाब शायरियां मिलेंगी जो आप अपने प्यार के साथ साझा कर सकते हैं और उनके चेहरे पर खुशी ला सकते हैं।
![Romantic Shayari [95+] In Hindi With Photos Romantic Shayari, Romantic Shayari In Hindi, Romantic Shayari on Love, Hindi Romantic Shayari,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Romantic-Shayari-1.jpg?f=auto)
खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में,
हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते…!!
इस तरह अपनी आंखों में कैद किया है तुम्हें,
कोई और नजर भर देखे भी तो अच्छा नहीं लगता….!!
तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद हम एक तारे में नज़र आया करेंगे,
तुम हर पल कोई दुआ माँग लेना और हम हर पल टूट जाया करेंगे….!!
जो तू है प्यार का बादल तो बार-बार बरस,
न भीग पाउँगा मैं तेरे एक नज़ारे से….!!
![Romantic Shayari [95+] In Hindi With Photos Romantic Shayari, Romantic Shayari In Hindi, Romantic Shayari on Love, Hindi Romantic Shayari,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Romantic-Shayari-2.jpg?f=auto)
तुझे ख्वाबों में पाकर दिल का करार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ खुद को तुमसे प्यार हो ही जाता है…!!
मोहब्बत की शम्मा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,
तुम्हें हो ना जाए मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो….!!
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए….!!
जिंदगी बन गए हो तुम मेरी,
आरजू बन गए हो तुम मेरी,
मेरा खुदा माफ़ करे मुझे,
बंदगी बन गए हो तुम मेरी….!!
Romantic Shayari in Hindi
![Romantic Shayari [95+] In Hindi With Photos Romantic Shayari, Romantic Shayari In Hindi, Romantic Shayari on Love, Hindi Romantic Shayari,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Romantic-Shayari-3.jpg?f=auto)
तेरे इश्क का स्वाद भी कुछ हवा जैसा ही है,
कम्बखत सिर्फ महसूस होता है कि छूके गुजरा है….!!
एक साँस भी पूरी नहीं होती तेरे ख्यालों के बिना,
तुमने यह कैसे सोचा कि हम जिंदगी गुजार लेंगे तेरे बिना…!!
कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो,
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो,
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो….!!
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो….!!
You will definitely Like Love Shayari and Two Line Love Shayari, please read it.
![Romantic Shayari [95+] In Hindi With Photos Romantic Shayari, Romantic Shayari In Hindi, Romantic Shayari on Love, Hindi Romantic Shayari,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Romantic-Shayari-4.jpg?f=auto)
टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से,
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती….!!
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं,
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है…!!
हजारों चेहरों में एक तुम ही पर मर मिटे हैं वरना,
ना चाहतों की कमी थी और ना चाहने वालों की….!!
![Romantic Shayari [95+] In Hindi With Photos Romantic Shayari, Romantic Shayari In Hindi, Romantic Shayari on Love, Hindi Romantic Shayari,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Romantic-Shayari-5.jpg?f=auto)
सुनो,
वैसे तो “तुम” मेरी पहली पसंद हो,
मगर मैंने “चाहा” है तुम्हे अपनी आख़री मोहब्बत की तरह…!!
बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को,
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की,
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को…!!
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी…!!
बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम,
उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया….!!
![Romantic Shayari [95+] In Hindi With Photos Romantic Shayari, Romantic Shayari In Hindi, Romantic Shayari on Love, Hindi Romantic Shayari,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Romantic-Shayari-6.jpg?f=auto)
तुम्हारा आगोश देता है सुकून-ए-इश्क़ मुझको,
ज़िन्दगी भर अपनी बाहों में यूँ ही क़ैद रखना मुझे…!!
अगर मेरी चाहतों के मुताबिक ज़माने की हर बात होती,
तो बस मैं होता तुम होती और सारी रात बरसात होती…!!
मुझे उस जगह से भी मोहब्बत हो जाती है,
जहाँ बैठ कर एक बार तुम्हें सोच लेता हूँ…!!
![Romantic Shayari [95+] In Hindi With Photos Romantic Shayari, Romantic Shayari In Hindi, Romantic Shayari on Love, Hindi Romantic Shayari,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Romantic-Shayari-7.jpg?f=auto)
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर…!!
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम…!!
तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे,
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं…!!
![Romantic Shayari [95+] In Hindi With Photos Romantic Shayari, Romantic Shayari In Hindi, Romantic Shayari on Love, Hindi Romantic Shayari,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Romantic-Shayari-8.jpg?f=auto)
तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है,
हर पल मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुम बिन धड़कन रुक सी जाती है,
क्यूंकि तू मेरे दिल की धड़कन बन कर रहता है….!!
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है….!!
आपकी यादों के साये में गुज़रता है ज़िन्दगी का सफ़र,
आपके ही ख्यालों के रंगों के दायरे में जो रहते हैं सदा…!!
![Romantic Shayari [95+] In Hindi With Photos Romantic Shayari, Romantic Shayari In Hindi, Romantic Shayari on Love, Hindi Romantic Shayari,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Romantic-Shayari-9.jpg?f=auto)
बर्बाद कर दिया मुझे तेरी इन मस्त निगाहों ने,
सौ साल जी लेते,
अगर दीदार-ऐ-हुस्न तेरा ना किया होता…!!
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ…!!
बख्शा है मुझे हुस्न आपकी आँखों ने,
आप ही तो लेकर आये हो मुझे इस गुरूर-ए हद तक…!!
आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं,
बरसों बाद उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा….!!
![Romantic Shayari [95+] In Hindi With Photos Romantic Shayari, Romantic Shayari In Hindi, Romantic Shayari on Love, Hindi Romantic Shayari,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Romantic-Shayari-10.jpg?f=auto)
मेरे घर की दर-ओ-दीवार पर अब आइना नहीं,
तेरी आँखों में ही खुद को पा लिया मैंने…!!
कहाँ जाऊंगा मैं तुम्हे छोड़कर,
कि तुम्हारे बिना जब रात नहीं गुजरती,
तो ज़िन्दगी क्या ख़ाक गुजरेगी…!!
फिर से मिले वो आज अजनबी बनकर,
और हमें आज फिर उन से मोहब्बत हो गई…!!
![Romantic Shayari [95+] In Hindi With Photos Romantic Shayari, Romantic Shayari In Hindi, Romantic Shayari on Love, Hindi Romantic Shayari,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Romantic-Shayari-11.jpg?f=auto)
ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं….!!
कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है….!!
तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फसाने है,
हाँ कबूल करते है, कि हम तेरे दीवाने है…!!
मैं चाहता हूँ तुझे यूँ ही उम्र भर देखूं,
कोई तलब ना हो दिल में तेरी तलब के सिवा….!!
![Romantic Shayari [95+] In Hindi With Photos Romantic Shayari, Romantic Shayari In Hindi, Romantic Shayari on Love, Hindi Romantic Shayari,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Romantic-Shayari-12.jpg?f=auto)
हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे,
लोग दौलत पर गिरे और हमने तुझे माँग लिया….!!
मैं दीवाना हूँ तेरा मुझे इनकार नहीं,
कैसे कह दूँ कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुनहागार नहीं….!!
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की…!!
![Romantic Shayari [95+] In Hindi With Photos Romantic Shayari, Romantic Shayari In Hindi, Romantic Shayari on Love, Hindi Romantic Shayari,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Romantic-Shayari-13.jpg?f=auto)
बहके-बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
जब आप होते हैं तो होश कहाँ होता हैं…!!
काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर…!!
ना चाहा था कभी कुछ ओर तुम्हें चाहने से पहले ,
तुम मिल जो गए खवाइशें पूरी हो गई….!!
भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता,
मैंने नहीं मेरे दिल ने चुना है तुम्हें…!!
![Romantic Shayari [95+] In Hindi With Photos Romantic Shayari, Romantic Shayari In Hindi, Romantic Shayari on Love, Hindi Romantic Shayari,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Romantic-Shayari-14.jpg?f=auto)
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते हैं हम…!!
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करें याद तुझ को,
खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे….!!
किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई,
तेरे ख़याल का जलवा गुलाब जैसा है…!!
याद आने की वजह बहुत अजीब है तुम्हारी,
तुम वो गैर थे….
जिसे पल भर में मैंने अपना मान लिया…!!
![Romantic Shayari [95+] In Hindi With Photos Romantic Shayari, Romantic Shayari In Hindi, Romantic Shayari on Love, Hindi Romantic Shayari,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2019/12/Romantic-Shayari-15.jpg?f=auto)
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना…!!
तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है,
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है,
याद तो सब की आती है मगर,
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है….!!
आ जाओ तुम्हें अब भी याद करते है,
ज़िंदगी से ज्यादा तुम्हें प्यार करते है,
आप जिस रास्ते से गुज़रते भी नहीं,
हम उन रास्तो में भी आपका इंतज़ार करते है….!!
छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा…!!
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे…!!
NOTE: कैसी लगी आपको ये प्यार भरी मस्त रोमांटिक शायरी, मुझे लगता है की अब तक तो आप एक दो शायरियां अपने महबूब को शेयर कर चुके होंगे, अगर नहीं की है तो आपसे गुजारिश है की आप इन्हें अपने प्यार के साथ शेयर करें, आपका प्यार खुश होकर गुलाब की तरह खिलखिलाने और महकने लगेगा।