अगर आप romantic status in Hindi ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। हमने आपके लिए विशेष रूप से romantic status in Hindi का खजाना एकत्र किया है। जिनसे आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

तुमने शायद कभी उतना सोचा भी न हो..
जितना प्यार हम तुमसे करते हैं..!
वो मौत भी बडी हसीन होगी जो तेरी बाहों मे आनी होगी, वादा रहा तुझसे,
पहले हम मर जायेंगे, क्योंकि तेरे लिये जऩ्नत भी सजानी होगी…!!
आये जब तुम सामने तो अज़ब तमाशा हुआ,
हर शिकायत ने जैसे ख़ुदकुशी कर ली।
एक शख्श इस तरह मेरे दिल में उतर गया
जैसे वो जानता था..मेरे दिल के सारे रास्ते
यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी लेकिन,
ना जाने तुझे देखकर क्यों आशिक बन बैठे…!!
Best And Latest Love Shayari For Girlfriend & Boyfriend
तुझे जब धड़कनों में बसाया तो…
धड़कने भी बोल उठी…
अब मज़ा आ रहा हैं धक-धक करने में…!!
चलेगा मुकद्दमा आसमान में सब आशिकों पर,
जिसे देखो अपने महबूब को चाँद जो बताता है…!!
उसने होठो से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।

खुश रहने के लिए ज्यादा कुछ नही चाहिए,
बस एक Special इंसान का साथ ही काफी हैं..!
कितना प्यार है तुमसे, वो लफ्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ,
महसूस कर मेरे एहसास को,अब गवाही कहाँ से लाऊँ…!!
काश में व्रत रखूं इश्क़ का…
और तू तुड़वा दे अपने लबों की चाशनी से…!!
Hindi Romantic Status For Gf
ये कैसा ख्याल है, कैसी खुशबू सता रही है दिल को,
ये जो करार दिल में है, कहीं ये मोहोब्बत तो नहीं…!!
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती |
ये सर्द हवाएं कह रही है, तुझे गले से लगा लूँ,
छुप जाऊँ तेरी बाहों में, और दुनिया को भुला दूँ…!!
मेरे हर एक मर्ज की उसके पास हैं दवा
मिलते ही उससे हर दर्द हो जाता है हवा
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मै गले लगाऊँ और कहू…सब कुछ।

तुम्हारे हँसने की वजह बनना चाहता हूँ,
बस इतना हैं तुमसे कहना…!!
बहुत खुबसूरत हो तुम…
तुम्हें नजरों में भरें… या बाहों में भरें…
तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है…!!
तुम एक दम चाँद की तरह ही हो…..,
नूर भी, गुरुर भी और उतनी ही दूर भी
मैंने कभी सोचा तक नहीं था क़ि ऐसा खुबसूरत दिन भी आयेगा,
मेरे सीने मे बैठा दिल तुम्हारा हो जायेगा…!!
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर…
तेरे सामने आने से ज़्यादा, तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है…!!
पता नहीं क्या जादू है तुम्हारे प्यार में,
किसी और के बारे में सोचने का मन ही नहीं करता…!!
जिस्म से रूह तक जाए तो हकीकत है इश्क
और रूह से रूह तक जाए तो इबादत है इश्क़

Pagal सा बच्चा हूँ पर दिल का सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ, मगर सिर्फ तेरा ही तो दीवाना हूँ..!
सभी ने कहा अच्छा सोचो तो अच्छा ही होगा,
मैंने तुम्हारे बारे में सोचना शुरु कर दिया, अब तुमसे अच्छा कौन है मेरे लिए…!!
Hindi Romantic Status For Fb
मुझे देख कर आसमान के तारे भी मेरी तरफ गुस्से से देख रहे है…
और पूछ रहे है “हमारा एक तारा तुम्हारे पास कैसे…?
तेरे और मेरे दिल का रिश्ता बहुत अजीब है,
मीलों की है दूरियाँ फिर भी तू सबसे क़रीब है…!!
प्यार में डूब कर देखो, एक अलग ही नजारा हैं
इस चाहत भरी दुनिया में, एक नाम हमारा हैं|
तेरे और मेरे दिल का रिश्ता बहुत अजीब है,
मीलों की है दूरियाँ फिर भी तू सबसे क़रीब है…!!
थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम…!!
मुझे पता नहीं था मोहब्बत क्या होती है,
तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई…!!

काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आ कर गले लगा ले, मेरी इजाजत के बगैर…!!
ग़रीब के क़र्ज़ जैसा है ये इश्क़ भी,
एक बार सिर चढ़ जाए तो, उतरता ही नहीं !!
नवंबर तो बीत गया बातों ही बातों में,
दुआ करो दिसंबर तेरी बाँहों में गुजरे…!!
अफ़ीमी आखें, शर्बती गाल और शराबी होंठ,
खुदा ही जाने नशे में तुम हो या तुममें नशा है…!!
ना खूबसूरत, ना अमीर, ना शातिर बनाया था,
मेरे रब्ब ने तो मुझे तेरे खातिर बनाया था…!!
मेरे बस का नहीं किसी का दिल चुराना।
मैँ तो देखो अपना भी दिल खोए बैठी हूँ|
ना दिल की चली ना आँखों की,
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए…!!
बहुत पसंद है मुझे दो काम,
एक तुझसे बातें करना और दूसरा तुम्हारी बातें करना…!!

मैं उसकी ज़िन्दगी में कही नहीं था,
पर मैं ही उसकी सारी ज़िन्दगी था..
तुम दुआ के वक्त जरा मुझको भी बुला लेना,
दोनो मिलकर एक दुसरे को मांग लेंगे…!!
अपनी दिल की अदालत में दिल पर मुकदमा चलाओ
इश्क़ का मुज़रिम हु तेरा, जरा कोई तो सजा सुनाओ
मत पूछा करो मुझसे की तुम मेरे क्या लगते हो,
दिल के लिये धड़कन जरुरी है और मेरे लिए तुम…!!
तुम्हारा ख्याल भी एक महक की तरह है,
एक बार आ जाए, तो पूरा दिन मेरे ज़हन में रहता है…!!
मैंने उससे बोला ये आसमान कितना बड़ा है,
पगली ने गले लगाया और बोली इससे बड़ा तो नहीं है…!!
आती-जाती हर, सांस में रवां हो तुम,
कैसे बताऊं कि,, कहां कहां हो तुम.!
हम कुछ यूँ तेरे दीदार में खो जाते है,
जैसे बच्चे भरे बाजार में खो जाते है…!!

उनकी बुरी आदत है मेरे बाल बिगाड़े रखना,
उनकी कोशिश है किसी और को अच्छा न लगूँ…!!
यूँ तो मेरी_रूह तलक को छु चुके हो तुम,
फिर भी ‘माथे’ को चूमना सुकून दे जाता हैं..!
मेरी जान तुम उन सबके सवालों का जवाब हो,
जो कहते हैं कि अब सच्चा प्यार नहीं मिलता…!!
तुमको देखना और बस देखते रह जाना..
मानो दरिया में उतरना और बह जाना..
दो अक्षर मोहब्बत के भी क्या कमाल दिखाते है,
लगते है दिल पर, लेकिन खिल चेहरे जाते है…!!
प्यार वो है, जिसमे किसी के ‘मिलने’ की उम्मीद भी न हो..
फिर भी इंतज़ार उसी का हो…!
तुमसे बेपनाह मोहब्बत के सिवा मुझे कुछ नहीं आता,
चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो…!!
ये कागज़ का पन्ना आज भी तेरी_खुशबु से “महक” रहा है,
जिसपे कभी तूने मजाक में i Love u लिखा था..!

ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए….,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये
सुनो ना मेरी एक छोटी सी इच्छा है,
एक टेबल, दो कॉफी, मैं और तुम…!!
दिल तो मैं किसी का भी चुरा लू,
पर Mummy कहती हैं, चोरी करना गलत बात हैं..!
तमाम शराबें पी ली थी इस जहाँ की मगर,
तुम्हारी आँखों में झाँका तो जाना आखिर नशा भी क्या चीज़ है…!!
Romantic Status For Whatsapp
तुझे देखते ही ‘चमक उठता’ हूँ मैं…
तू चाँद है जैसे मेरे दिल के आसमान का..!
अपने चेहरे को इतना मत निखारो,
मुझे डर है कहीं मेरे चश्मे का नंबर ना बढ़ जाए…!!
दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ,
सुना हैं “दर्द” बहुत समय तक साथ रहता हैं..!
मैं दिनभर ना जाने कितने चेहरों से रूबरू होता हूँ,
पर पता नहीं रात को ख्याल सिर्फ तुम्हारा ही क्यों आता है…!!

झूठ कहते हैं कि मोहब्बत आँखों से शुरू होती है,
दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो नजरें नहीं उठाते।
मोहब्बत उस “शक्स” से नही होती जिसके साथ रहा जाए,
मोहब्बत तो उससे होती है जिसके_बिना रहा न जाए…!
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम…!!
कुछ लोग ‘किस्मत’ में नही होते, फिर भी इतने_ख़ास होते हैं,
के एक पल भी उनके बगैर जीया नही जाता..!
तेरी आँखों के जादू से, तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़,
ये उसे भी जीना सीखा देता है, जिसे मरने का शौक़ हो…!!
एक अच्छा Relationship वही होता हैं,
जिसमे Ego नही सिर्फ Pyaar होता हैं..!
तेरी नज़र का जादू है या मेरी उम्र का जोश…
जब भी देखता हूँ तुझे, उड़ जाते है मेरे होश…!!
मुझे मदहोश करता है तेरा “मुस्कुरा” देना,
जरा सा मुस्कुरा कर फिर मुस्कुरा देना…!

जब तू दाँतो मे क्लिप दबाकर, खुले बाल बांधती है,
कसम से एक बार तो जिंदगी, वहीँ रुक जाती हैं…!
बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे…
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे…किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे…!!
कसूर तो था ही इन निगाहों का, जो चुपके से दीदार कर बैठी,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी, पर बेवफा ये जुबान_इज़हार कर बैठी..!
लोग आज कल मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
अगर तेरी इजाजत हो तो तेरा नाम बता दूँ…!!
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे, ये माना हमने…
पर कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे..!
कभी तुम्हारी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के तुम्हे तरीक़े तो बेहिसाब आते है…!!
तेरी बाहों में मुझे उम्र क़ैद की सजा चाहिए,
और ये सज़ा मुझे बेवजह चाहिए..!
करने हैं तेरे दिल पर एक बार दस्तख़त,
ताकि ख़ुदा से कह सकूँ, तू मेरे नाम है…!!
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जन्म में मिले सच्चा प्यार तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले..!
तुझे हँसते हुए जब भी देखता हूँ मैं,
यही दुनिया है मेरी, सोचता हूँ मैं…!!
औरों से मुझे क्या लेना..
मुझे बस तू,
तेरा वक़्त और तेरा प्यार चाहिए..!