Sad Love Status
इस लेख में आपको बहुत ही शानदार Sad Love Status मिलेंगे। आपको यह sad love status in Hindi पसंद आएगा और आपके टूटे हुए दिल की उदासी को व्यक्त करेगा।
प्यार में दुखी होने के कई कारण होते हैं, कुछ प्यार में धोखा मिलने से दुखी होते हैं और किसी को अपना प्यार नहीं मिलता। आप sad love status in Hindi की मदद से अपने दिल की उदासी को व्यक्त कर सकते हैं। यदि आप अपने प्यार में दुखी हैं और अपने दुख को दूसरों के साथ साझा करना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर हैं। यहां आपको कई sad love status in Hindi मिलेंगे जिन्हें आप अपनी उदासी को व्यक्त कर पाएंगे।
![Sad Love Status in Hindi [ 100+ Sad Status In Hindi ] for Whatsapp And facebook Sad Love Status, Sad Status In Hindi, Sad Whatsapp Status,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Sad-Love-Status-1.jpg?f=auto)
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।
कभी इरादा हो हमे छोड़ के जाने का तो पहले बता देना,
क्योंकि अचानक के हादसे बे मौत मार देते हैं।
होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख हम कितने उदास है.
दर्द छुपा है सीने में…
तकलीफ हो रही है जीने में…
अब तेरी आँख में आँसू किसलिए…
पागल जब छोड़ ही दिया था तो भुला भी दिया होता….!!
खुदको मेरे दिल में ही छोड़ गई हो,
तुझे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आया.
बड़ी भयानक होती हैं इश्क की सजाए,
इंसान पल पल मरता है पर मौत नही आती है।
![Sad Love Status in Hindi [ 100+ Sad Status In Hindi ] for Whatsapp And facebook Sad Love Status, Sad Status In Hindi, Sad Whatsapp Status,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Sad-Love-Status-2.jpg?f=auto)
युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे…
पता नही था, की, ‘किमत चेहरों की होती है’ !
मोहब्बत का नतीजा, दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का, उन्हें भी हमने बेवफा देखा.
काश ये इश्क भी चुनावों की तरह होता…
हारने के बाद विपक्ष में बैठकर कम से कम दिल खोलकर बहस तो कर लेते…
सज़ा यह मिली की आँखों से नींद छीन ली उन्होंने
जुर्म ये था कि उसके साथ रहने का ख्वाब देखा था…
इरादा कत्ल का था तो ~मेरा सर कलम कर देते,
क्यू इश्क मे डाल कर तुने ~हर साँस पर मौत लिख दी.
सिर्फ दिल ही दाव पर लगाया था
पर उसने तो मेरी जान ही ले ली.
चलो माना तुम्हारी आदत हैं तडपाना,
मगर जरा सोचो अगर कोई मर गया तो…
Sad Status In Hindi
![Sad Love Status in Hindi [ 100+ Sad Status In Hindi ] for Whatsapp And facebook Sad Love Status, Sad Status In Hindi, Sad Whatsapp Status,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Sad-Love-Status-3.jpg?f=auto)
जाने क्यों कोसते हैं बदसूरती को,
क्योंकि बर्बाद करने बाले तो हसीन चहरे होते हैं।
ये तो शौक है मेरा दर्द लफ्जो मे बयां करने का,
नादान लोग हमे यूँ ही शायर समझ लेते है!!
अगर “बेवफाओं” की अलग ही दुनिया होती
तो मेरी वाली वहाँ की “रानी” होती..!!
वो हाल मेरा पूछने आये जरूर थे मगर..
अपनी निगाहों में वही पुराना गुरूर लिए हुए..!!
एक बात हमेशा याद रखना
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।
दर्द तू शोर ना कर अभी ग़मों की रात है
मेरी भी मौत होगी बस कुछ ही वक़्त की बात है
दो आँखो में…दो ही आँसू….
एक तेरे लिए, एक तेरी खातिर..!!
Some other articles for you – Whatsapp Love Status and Facebook Status In Hindi
![Sad Love Status in Hindi [ 100+ Sad Status In Hindi ] for Whatsapp And facebook Sad Love Status, Sad Status In Hindi, Sad Whatsapp Status,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Sad-Love-Status-4.jpg?f=auto)
लोग अपनी दुनिया बनाते हैं,
लेकिन हमे तो हमारी दुनिया ने ही उजाड़ दिया।
क्या पता तुम कब भूल जाओ ये मोहब्बत….
जिसे हम ज़िन्दगी और तुम एक लफ्ज़ कहते हो…
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में।
वो जा रहा है छोड़ कर..
बताओ रास्ता दूँ या वास्ता दूँ…?
पता है गलत हो, फिर भी अड़े हो,
तुम दिल दुखाने में, माहिर बड़े हो।
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के।
उसने कहा भूल जाओ मुझे ,
हमने कह दिया , कौन हो तुम ?
![Sad Love Status in Hindi [ 100+ Sad Status In Hindi ] for Whatsapp And facebook Sad Love Status, Sad Status In Hindi, Sad Whatsapp Status,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Sad-Love-Status-5.jpg?f=auto)
लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी.
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया..
लाख चाहता हूँ कि तुझे याद ना करूँ..मगर…
इरादा अपनी जगह बेबसी अपनी जगह…
टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर,
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में।
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले।
यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते,
किसी और को अपना क्या मानेंगें।
मैंने दिल को सिखा दिया औकात में रहने का हुनर,
वरना जिद्द करता उसकी, जो नसीब में नही है..
अजीब दस्तूर है, मोहब्बत का,
रूठ कोई जाता है, टूट कोई जाता है
![Sad Love Status in Hindi [ 100+ Sad Status In Hindi ] for Whatsapp And facebook Sad Love Status, Sad Status In Hindi, Sad Whatsapp Status,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Sad-Love-Status-6.jpg?f=auto)
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी ..
अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं..
कभी पिघलेंगे पत्थर भी मोहब्बत की तपिश पाकर,
बस यही सोच कर हम पत्थर से दिल लगा बैठे..
उदास दिल है मगर मिलता हूँ हर एक से हँस कर,
यही एक फन सीखा है बहुत कुछ खो देने के बाद..
इन्सान अपनी मर्जी से खामोश नहीं होता,
किसी ने बहुत सताया हुआ होता है।
तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल,
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो..वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं
मेरी आंखों को देख कर एक शख्श बोला,
की तेरी खामोशी बताती है, तुझे कभी हँसने का शौक था।
एक खेल रत्न उसको भी दे दो,
बड़ा अच्छा खेलती है वो दिल से
![Sad Love Status in Hindi [ 100+ Sad Status In Hindi ] for Whatsapp And facebook Sad Love Status, Sad Status In Hindi, Sad Whatsapp Status,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Sad-Love-Status-7.jpg?f=auto)
हमें भी शौक था दरिया -ऐ इश्क में तैरने का,
एक शख्स ने ऐसा डुबाया कि अभी तक किनारा न मिला.
किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम..
चाहा था सिर्फ एक तुमको और अब तुम से ही दूर है हम।
आज़ उदासी ने भी हाथ जोड़ कर कहा मुझसे,
वास्ता तुझे तेरे प्यार का मेरा आशियां छोड़ दे।
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे,
एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे।
हम यही सोच कर उसकी हर बात को सच मानते रहे,
की इतने खूबसूरत होठ झूठ कैसे बोलेंगे।
तुम को चाहने की वजह कुछ भी नहीं,
बस इश्क़ की फितरत है बेवजह होना।
मिल जायेगा हमें भी कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा नहीं हो सकता।
![Sad Love Status in Hindi [ 100+ Sad Status In Hindi ] for Whatsapp And facebook Sad Love Status, Sad Status In Hindi, Sad Whatsapp Status,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Sad-Love-Status-8.jpg?f=auto)
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग..
सब कुछ पा लिया तुमसे इश्क करके,
बस कुछ रह गया तो वो तुम ही थे।
तुम बदले तो मजबूरियाँ थी…
हम बदले तो बेवफ़ा हो गए…!
दिल की उम्मीदों का हौंसला तो देखो,
इंतजार उसका जिस को अहसास तक नहीं।
नहीं चाहिए ऐसी हमदर्दी का प्यार
जो वक़्त आने पर बदल जाए
वफ़ा सबको मिली दुनिया में हमारे सिवा,
हमें जब भी प्यार हुआ बेकदरों से हुआ।
पता है तकलीफ क्या है किसी को चाहना,
फिर उसे खो देना और खामोश हो जाना।
![Sad Love Status in Hindi [ 100+ Sad Status In Hindi ] for Whatsapp And facebook Sad Love Status, Sad Status In Hindi, Sad Whatsapp Status,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Sad-Love-Status-9.jpg?f=auto)
तारीख हज़ार साल में बस इतनी सी बदली है,
तब दौर पत्थर का था अब लोग पत्थर के हैं।
शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती
आज कल प्यार भी मेड इन चाइना जैसा है
नो गारण्टी नो वार्रन्टी
ना आवाज हुई ना तमाशा हुआ,
बड़ी ख़ामोशी से टूट गया एक भरोसा जो तुझ पर था।
मजबूरियाँ छुपी होती है
जब कोई इंसान कहता है
मुझे अकेला छोड़ दो
मुझसे हर बार नज़रें चुरा लेती है वो,
मैंने कागज़ पर भी बना कर देखी हैं आँखें उसकी।
हम तो सांस भी नहीं ले पाते उनके बिना
और वो कह गये जी लेना मेरे बिना
![Sad Love Status in Hindi [ 100+ Sad Status In Hindi ] for Whatsapp And facebook Sad Love Status, Sad Status In Hindi, Sad Whatsapp Status,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Sad-Love-Status-10.jpg?f=auto)
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिल कर उसे भूल जाते है.!!
कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,
जब कोई याद आता है तो बहुत रुलाता है।
प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है
मगर सजा सिर्फ वफ़ा करने वाले को मिलती है
झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते।
धोखा देने के लिए शुक्रिया
तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती!
खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,
ये सोचकर कि आज कोई अपना होता तो रोने ना देता।
पहले यकीन दिलाते है की वो हमारे है
फिर न जाने क्यों भूल जाते है
![Sad Love Status in Hindi [ 100+ Sad Status In Hindi ] for Whatsapp And facebook Sad Love Status, Sad Status In Hindi, Sad Whatsapp Status,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Sad-Love-Status-11.jpg?f=auto)
कसूर उनका नहीं हमारा ही है दोस्तों,
हमारी चाहत ही इतनी थी कि उनको गुरूर आ गया !!
वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए..!!
अब रिश्ते भी नौकरी की तरह हो गए हैं,
बेहतर ऑफर मिलते ही बदल जाते हैं…
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम…
ख़्वाहिश तो न थी किसी से दिल लगाने की,
पर किस्मत में दर्द लिखा था तो मोहब्बत कैसे न होती।
निगाहों से भी चोट लगती है दोस्तो,
जब कोई देख कर भी अनदेखा कर देता हो।
ख़्वाबों की उम्र बहुत छोटी होती है दोस्तों,
आँखे खुल जाए तो मंज़र कुछ और ही होता है !!
![Sad Love Status in Hindi [ 100+ Sad Status In Hindi ] for Whatsapp And facebook Sad Love Status, Sad Status In Hindi, Sad Whatsapp Status,](https://cdn.statically.io/img/www.todaytwist.com/wp-content/uploads/2020/01/Sad-Love-Status-12.jpg?f=auto)
वो मेरी तन्हाइयों का हिसाब क्या देगी,
जो खुद ही सवाल है वो जवाब क्या देगी..
हिसाब किताब न पूंछ ए ज़िन्दगी,
जब तूने भी सितम न गिने तो हमने भी ज़ख्म न गिने।
इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था
उसे तो कुछ पल का नशा था
छुपा के दिल में गमों का जहाँन बैठे है…
तेरी महफिल में हम बेजुबान बैठे है…
तुम भी कर के देखो सच्ची मोहब्बत किसी से..!!
तुम खुद समझ जाओगे की मैंने हंसना क्यों छोड़ दिया…..!!
इश्क ..था इसलिए सिर्फ तुझ से किया. ..
फ़रेब होता तो सबसे किया होता
हम उसे उस वक़्त बहुत याद आएंगे
जब उसे भी कोई ठुकराएगा
उनसे कह दो मेरी सजा कुछ कम कर दे
हम पेशे से मुजरिम नहीं बस गलती से इश्क़ हुआ था
उन्हें लगता है मुझे दर्द नही होता,
खैर बात को क्या बढ़ाना,
नही होता तो नही होता।
बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊ…!!
जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का…!!
कभी किसी को इतनी अहमियत मत दो कि
जब वो छोड़ कर जाए तो तुम जी भी न सको
नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार -ए- इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता !
आज उंगलियां उठाते हैं वो,
जिन्हें कभी हाथ उठा उठाकर मांगा था।
सुनो ना….हम पर मोहब्बत नही आती तुम्हें,
रहम तो आता होगा ?
ग़म हूँ, दर्द हूँ, साज़ हूँ, या आवाज़ हूँ,
बस जो भी हूँ तुम बिन बहुत उदास हूँ।
बहुत देर करदी तुमने मेरी धडकनें महसूस करने में..!
वो दिल नीलाम हो गया, जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी..!
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में……
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में !!
आज उसने मुझे ये कह कर छोड़ दिया
कि तुम मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी भूल हो…