हमारे पास दिल को छूने वाली sad hindi shayaris का एक बड़ा संग्रह है जो आपके दिल के अंदर की उदासी को व्यक्त करेगा।
Sad Shayari की तलाश में, यहां एक से बढ़कर एक sad hindi shayaris का जबरदस्त संग्रह है।

बस एक लफ्ज उनको सुनाने के लिये !
जाने कितने अल्फाज लिखे हमने जमाने के लिये !!
वो आज करते है नजर अंदाज तो बुरा क्या मानू, !
टूट कर पागलो की तरह मोहब्बत भी तो सिर्फ मैंने की थी !!
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
खामोशियाँ वही रही ता-उम्र दरमियाँ,
बस वक़्त के सितम और हसीन होते गए।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
तुम्हे मैं याद करता हूँ तो खुद को भूल जाता हूँ !
हद-ए-बेबसी देखो न तुम मेरे न मैं अपना !!

मिटा दिया हर जगह से तेरा नाम मगर !
आज भी जिन्दा है तेरा वजूद अश्कों में मेरे!!
तेरी फुर्सतों को खबर कहाँ
मेरी धडकने उदास हैं
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।
अपना लडना भी मोहब्बत है तुझे एल्म नही
चिल्लाती तुम रहे और मेरा गला बैठ गया
अपने साथ हूँ न तेरे पास हूँ
मैं कई दिनों से यूं ही उदास हूँ
sad hindi shayaris
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है!
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है!
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर!
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी।
अब तो आदत बन चुकी है,
तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे
शक ना कर मेरे प्यार पर अगर में
Facebook पर बोल पड़ा तो बदनाम हो जायेगी
और तेरे आशिकों की लिस्ट छोटी हो जायेगी !!
जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो
We have prepared this collection of Dosti Shayari for special friends, if you want, read it.
अब सोच रहे हैं सीख ही लें हम भी बेरुखी करना,
मोहब्बत देते देते सबको हमने अपनी ही कदर खो दी।
काश कोई इस तरह वाकिफ हो मेरी ज़िन्दगी से
कि में रोऊँ और वो मेरे आँसू पढ़ ले।

राब्ते रिश्ते वास्ते कुछ नहीं पहले जैसा
दिल उदास और और बहुत उदास है
दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था,
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं।
उदास हूँ किसी की बेवफाई पर
वफाकही तो कर गए हो खुश रहो
दिल को कागज समझ रखा है क्या !
आते हो, जलाते हो, चले जाते हो !!
बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है।
अब तो साँसें भी पराई सी हो गई !
दिल में बसी यादें किराये सी हो गई !
उनका जाना तो तय था “,अकेला” !
फूल तो है खुशबू हरजाई सी हो गई !!

एक और शाम बीत चली है तुझे चाहते हुए !
तू आज भी बे-खबर है, बीते हुए कल की तरह !!
सबर कर इश्क भी मर जायेगा 1 दिन
तब करेंगे उसने मुलाकात जो अभी मसऱूफ है
मुझे तो आज पता चला कि मैं किस क़दर तनहा हूँ,
पीछे जब भी मुड़ कर देखूं तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है…!
अजब चिराग हूँ दिन-रात जलता रहता हूँ,
थक गया हूँ मैं हवा से कहो बुझाए मुझे।
Sad Love Shayari
कितना बुरा लगता है, जब बादल हो और बारिश ना हो,
जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।
गुजारिश हमारी वह मान न सके
मज़बूरी हमारी वह जान न सके
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे
जीते जी जो हमें पहचान न सके

मैं रोज अपने खून का दिया जलाऊँगा !
ऐ इश्क तू एक बार अपनी मजार तो बता !!
ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुख दिल टूटने पर नही भरोसा टूटने पर होता है,
क्योंकि हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगाते है।
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं
क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा,
वरना खेल तो इतने खेले है मैंने कि कभी भी हारा नहीं
इस दिल की दास्तां भी बडी अजीब होती है
बडा मुस्किल से इसे खुशी नसीब होती है
किसी के पास आने पर खुशी हो न हो
पर दुर जाने पर बडी तकलीफ होती है
अगर कुछ सीखना है तो खामोशी को पढ़ना सीख लो..
वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो हजारों निकलते है।

ढूँड रही है वो मुझे भूल जाने का तरीका !
सोचता हूँ मैँ ही खफा होकर उसकी मस्किल आसान कर दूँ !!
अपनी जिंदगी अजीब रंग में गुजरी है,
राज किया दिलों पे और मोहब्बत को तरसे।
यू ना कहो के ये किस्मत की बात है…
मुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ है।
तुझे मेरे बाहों में रहने कि इजाजत हैं।
आजकल पल पल कुछ भि कहने कि इजाजत हैं ।
तुम तो इजाजत हो मेरी जिंदगी कि,
तेरी हर खुशी मेरे लिये एक इबादत है ।
Sad Love Shayari In Hindi
हमने मुहब्बत के नशे में आकर उसे खुदा बना डाला..
होश तब आया जब उसने कहा खुदा किसी एक का नही होता।
बस ये हुआ कि उस ने तकल्लुफ़ से बात की,
और हम ने रोते रोते दुपट्टे भिगो लिए।

उदास करने की उसने भी इन्तहा कर दी
उदास होने का मैने भी हक अदा किया
वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है…लोग भी,
रिश्ते भी, एहसास भी और कभी कभी हम खुद भी।
बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल मे अपना घर
जब रहने की बारी आई तो तुमने ठिकाना बदल दिया
बिछड़कर फिर मिलेंगे यकीन कितना था,
बेशक ये ख्वाब था मगर हसीन कितना था।
उदास दिल है मगर मिलता हूँ हर एक से हँस कर,
यही एक फन सीखा है बहुत कुछ खो देने के बाद।
इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी इश्क़ ही किया था कोई क़त्ल तो नहीं

वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता।
ना छेड़ किस्सा वो मोहब्बत का बड़ी लम्बी कहानी है,
मैं ज़िंदगी से नहीं हारा किसी अपने की मेहरबानी है।
नफरत कभी न करना तुम हमसे यह हम सह नहीं पाएंगे एक बार कह देना
हमसे जरूरत नहीं अब तुम्हारी,तुम्हारी दुनिया से हंसकर चले जायेंगे
तेरा साथ छूटा है सँभलने में वक्त तो लगेगा,
हर चीज़ इश्क़ तो नहीं जो एक पल में हो जाये।
तकलीफ ये नहीं की किश्मत ने मुझे धोखा दिया !
तकलीफ तो ये है मेरा यकीन तुम पे था किश्मत पे नहीं !!
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।

कुछ इस अदा से तोड़ा है ताल्लुक उस सक्श ने !
कि एक मुद्दत से ढुढ़ रहा हु कसुर अपना !!
खुद आग दे के अपने नशेमन को आप ही,
बिजली से इन्तेकाम लिया है कभी-कभी।
होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
अब शिकायते तुमसे नहीं खुद से है माना की
सारे झूठ तेरे थे लेकिन उनपर यकीन तो मेरा था !
मेरी गलती बस यही थी के मैंने
हर किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा
जख्म जब मेरे सीने में भर जाएंगे
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएंगे
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया
वरना कुछ अपनों के चेहरे उतर जाएंगे !!

सुनी थी सिर्फ हमने ग़ज़लों में जुदाई की बातें !
अब खुद पे बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ !!
ऐसा लगता है कि वो भूल गया है हमको,
अब कभी खिड़की का पर्दा नहीं बदला जाता।
हर ऱोज हर वक़्त हर पल बस तेरा ही तेरा ख्याल
ना जाने मेरे कौनसे कर्ज की किश्त हो तुम !!
मुद्दतें बीत गई ख्वाब सुहाना देखे,
जागता रहता है हर नींद में बिस्तर मेरा।
परवाह करनेवाले अक्सर रुला जाते है !
अपना कहकर पराया कर जाते है !
वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं !
मुझे मत छोड़ना कहकर खुद छोड़ जाते है !!
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।

कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही
शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई..
पूँछा जो मैंने उससे मुझको भुला दिया कैसे
चुटकी बजा के वो बोला- ऐसे ऐसे ऐसे !!
हम पर जो गुजरी है, तुम क्या सुन पाओगे,
नाजुक सा दिल रखते हो, रोने लग जाओगे।
मिल गया होगा कोई गज़ब का हमसफर !
वरना मेरा यार यूँ बदलने वाला तो ना था !!
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए।
जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं !
तब दिल के दर्द आंसु बनकर बाहर आते हैं !
जो कहते है हम आप ही के हैं !
पता नही जिन्दगी मे कैसे अलविदा कह जाते हैं !!

मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद !
लोग कहते हैं तुमने मुझे बरबाद कर दिया !!
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी
जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी
ऐसे वीराने में एक दिन, घूट के मर जायेंगे हम
जितना जी चाहे पुकारो, फिर नहीं आयेंगे हम !!
गुलों के साये में अक्सर तड़पा हूँ,
करार कांटों पे कुछ ऐसा पा लिया मैंने।
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ
मुझे ज़रूरत नहीं दो पल के सहारो की
sad hindi shayaris
होने लगा है हिसाब, नफे और नुकसान का
मासूम सी मोहब्ब़त, व्यापार हो गई …!!

भला जखम खोलकल मैं दिखाऊं क्यों
उदास हूँ तो हूँ तुम्हें बताऊँ क्यों
हजारों जवाब से अच्छी मेरी ख़ामोशी,
न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली।
मेरी पागल सी मोहब्बत तुम्हे बहुत याद आएगी !
जब हँसाने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा होंगे !!
जिंदगी से सिकवा नहीं की उसने गम का आदी बना दिया
गिला तो उनसे है जिन्होंने रौशनी की उम्मीद दिखा के दीया ही बुझा दिया
दिल से मिटा न पाओगे मैंने कहा तो था,
तुम किसी और के होके भी मेरे ही रहे।
सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले न मिले लेकिन
याद करने के लिए एक चेहरा जरूर मिल जाता है

इंतज़ार तेरा छु कर रूह को जब जब गुजरा है !
हर पन्ना ज़िंदगी का, टूटे पत्ते की तरह बिखरा है !!
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो।
जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो
प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वाले से भी हो जाता है
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।
हर दर्द से बड़ा होता है ये जुदाई का दर्द क्योंकि
इसमें एक लम्हा जीने के लिए सौ बार मरना पड़ता है
Share sad hindi shayaris
अगर आपको ये शायरी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |